Personalized
Horoscope

Dhanu Masik Rashifal in Hindi - Dhanu Horoscope in Hindi - धनु मासिक राशिफल

Sagittarius Rashifal

स्वास्थ्य: मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मार्च का महीना कुछ-कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति छठे भाव में हैं। छठे भाव में बृहस्पति के गोचर कुछ सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाता। ऊपर से बृहस्पति अष्टम भाव के स्वामी चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे। यह भी एक अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। अतः इस महीने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना बहुत जरूरी रहेगा। विशेषकर ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है; उन्हें स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना जरूरी रहेगा। इस महीने मंगल की सप्तम दृष्टि आपके प्रथम भाव पर रहेगी। यह शरीर में चोट खरोच लगने की स्थितियां निर्मित कर सकती है। ऐसी स्थिति में स्वयं को चोटिल होने से बचाना है। यदि वाहन स्वयं चलाते हैं तो बहुत सावधानी पूर्वक संयमित गति से वाहन चलाना जरूरी रहेगा। कम से कम यात्राएं करनी है और सम्भव हो सके तो किसी अच्छी ग्रह दशाओं वाले ड्राइवर का सहयोग लेकर आप यात्राओं पर निकलेंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे रहेंगे। वैसे पहली कोशिश यात्राओं से बचने की ही होनी चाहिए। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने कि पहले हिस्से में तीसरे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा में आपके लिए मददगार बनेगा लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य चतुर्थ भाव में जाकर स्वास्थ्य के मामले में कोई सपोर्ट नहीं दे सकेगा, बल्कि यदि किसी को हृदय से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो उनके लिए कुछ कठिनाइयां भी दे सकता है। अर्थात ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक होने की जरूरत रह सकती है। कहने का तात्पर्य यह कि मार्च का महीना स्वास्थ्य के लिए थोड़ा सा कमजोर है। ऐसी स्थिति में जागरूक रहिए, उचित खान-पान करिए, उचित रहन-सहन अपनाइए, साथ ही साथ लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति का अष्टम भाव के साथ संबंध को देखते हुए योग व्यायाम इत्यादि अपनाना भी समझदारी का काम होगा।

कैरियर: आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने नीच अवस्था में होकर चतुर्थ भाव में रहेगा। एक तरफ बुध का चतुर्थ भाव में होना अनुकूल स्थिति है, तो वहीं दूसरी तरफ नीच का होना अच्छी स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन बुध दशम भाव को देखते रहेंगे। इस तरह से हमें बुध के द्वारा मिले-जुले किंतु औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ कठिनाइयों के बाद आप अपने कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। वहीं लापरवाही या बिना योजना के काम करने की स्थिति में परिणाम खराब भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में सुनियोजित ढंग से काम करने का प्रयास करें। क्योंकि ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह का आशीर्वाद मिलेगा जो बुध की कमजोरी को दूर करने का काम कर सकते हैं और परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर बन सकते हैं। व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से महीना औसत है। फिर भी राहु केतु और मंगल के प्रभाव को देखते हुए, साथ ही साथ बुध की नीच स्थिति को देखते हुए कोई व्यापारिक रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह मेंटेन करने की कोशिश करते रहें, इसी में समझदारी है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। छठे भाव का स्वामी शुक्र उच्च अवस्था में रहेगा, शुक्र आपके लाभ भाव का भी स्वामी है। यह भी एक अनुकूल स्थिति है। ऐसे में नौकरीपेशा लोग काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल की स्थिति अधिक अनुकूल नहीं है। ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। शनि की तीसरी दृष्टि भी कुछ ऐसा ही संकेत कर रही है। शनि की तीसरी दृष्टि लगातार प्रेम संबंधों में नीरसता देने का काम कर रही है लेकिन पंचमेश की स्थिति के अनुसार परिणाम अच्छे और कमजोर होते रहते हैं। क्योंकि इस महीने पंचमेश मंगल की स्थिति अच्छी नहीं है लिहाजा संबंधों के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी रहेगा। छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनने से रोकना होगा। अन्यथा मामला बड़ा होकर संबंधों को खराब कर सकता है। हालांकि यदि आप संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश दिल से करेंगे तो प्रेम के कारक ग्रह शुक्र की उच्च स्थिति आपकी मदद करेगी और आप अपने संबंधों को बचा सकेंगे। कहने का तात्पर्य यह कि संबंधों में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है लेकिन यदि आप दिल से अपने संबंधों को बचाना चाहेंगे तो आपका संबंध सुरक्षित बना रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने सप्तमेश का नीच का होना तथा सप्तम भाव में मंगल का गोचर दोनों ही स्थितियां अच्छी नहीं हैं। इस कारण से वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आपसी कहासुनी होने की भी संभावनाएं हैं। कोशिश करें कि एक दूसरे पर बेवजह का क्रोध न करें और आर्गुमेंट के दौरान हिंसक होने से भी स्वयं को बचाना जरूरी रहेगा। अर्थात इस महीने बेवजह के विवाद बचना है। जब लगे कि मामला बहुत ज्यादा बिगड़ रहा है तो एक दूसरे से कुछ दूर बैठ जाने में ही समझदारी है। सम्भव हो तो मन को किसी और काम में लगाने की कोशिश करें। यानी कि विवादों को शांत करने की तमाम कोशिश कर लेना ही समझदारी का काम होगा।

सलाह: जरूरतमंद और भूखे लोगों को अपनी समर्थ के अनुसार भोजन करवाएं। कन्याओं का पूजन कर उन्हें लाल मिठाई खिलाएं और उनका आशीर्वाद लें। अस्थमा रोगियों को दवा खरीदने में मदद करें।

सामान्य: मार्च मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मार्च 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति पिछले महीनों की तरह छठे भाव में बने हुए हैं लेकिन इस महीने बृहस्पति चंद्रमा के नक्षत्र में रहेंगे। चंद्रमा आपके आठवें भाव के स्वामी हैं। अत: बृहस्पति से अधिक अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शनि तीसरे भाव में होने के कारण सामान्य तौर पर आपका फ़ेवर करना चाहेंगे। सूर्य महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हैं। बुध की स्थिति नीच के होने के बावजूद भी कुछ मामलों में फ़ेवर करेगी। ऐसे में, हम बुध से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। शुक्र ग्रह सामान्य तौर पर इस महीने आपको अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। तो वहीं राहु केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस तरह से हम मार्च के महीने को आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला कह सकते हैं। यह महीना कुछ मामलों में अच्छे तो कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है।

वित्त: आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति काफी अच्छी है इस कारण से आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अर्थात जैसा काम आप करेंगे वैसे परिणाम आपको मिलते रहेंगे। सामान्य तौर पर मेहनत के अनुरूप परिणाम कम भी मिलते हैं लेकिन इस महीने आपकी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम आपको मिलने चाहिए। यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और कुछ पैसे कहीं रुके हुए थे तो उन पैसों के मिलने की संभावना मजबूत हो रही है। वहीं नौकरीपेशा लोगों के इंक्रीमेंट इत्यादि होने की संभावनाएं भी मजबूत हो सकेगी। धन स्थान के स्वामी शनि की स्थिति इस समय सामान्य तौर पर अच्छी है। हालांकि इस महीने शनि कुछ समय के लिए अस्त भी रहेंगे लेकिन अनुकूल बात यह रहेगी कि शनि इस महीने बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे और बृहस्पति धन के कारक ग्रह होने के साथ-साथ आपके लग्न या राशि के स्वामी भी हैं। अतः धन बचाने में बृहस्पति आपके लिए मददगार बनेंगे। साथ ही साथ संचित धन को सुरक्षित रखने में भी बृहस्पति मददगार बन सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि इस महीने सामान्य तौर पर आपकी आमदनी अच्छी नजर आ रही है और उस अच्छी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा आप बचाने में कामयाब रहेंगे। बशर्ते आप धन बचाने की कोशिश भी करें। हालांकि ऐसी स्थिति महीने के पहले हिस्से में ज्यादा रहेगी। महीने के अंतिम दिनों में शनि की स्थिति में आया हुआ बदलाव कुछ खर्च भी करवा सकता है। इस तरह से इस महीने यानी कि मार्च 2025 में आप आर्थिक मामले में औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। महीने का ज्यादातर समय लाभ और बचत के दृष्टिकोण से अच्छा है। मासांत में, बचत किए हुए पैसे खर्च हो सकते हैं; चाहे वह खर्च निवेश के लिए ही क्यों न हो। कहने का तात्पर्य यह कि सामान्य तौर पर हम मार्च के महीने को आर्थिक मामले में काफी हद तक अनुकूल कह सकते हैं।

पारिवारिक: पारिवारिक मामलों में मार्च के महीने में सामान्य तौर पर आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। दूसरे भाव का स्वामी शनि ग्रह तीसरे भाव में लगातार गोचर कर रहा है। अतः वह किसी बड़ी पारिवारिक समस्या को आने से रोकेगा लेकिन इस महीने दूसरे भाव पर मंगल की दृष्टि होने के कारण, साथ ही साथ दूसरे भाव के स्वामी के कुछ समय तक अस्त होने के कारण परिणाम तुलनात्मक रूप से थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। हालांकि यह कमजोरी बहुत बड़े लेवल की नहीं होगी। अतः पारिवारिक सदस्य कोशिश करेंगे तो संबंध सामान्य तौर पर अनुकूल बने रहेंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ सदस्यों के बीच अरगुमेंट्स या मनमुटाव देखने को मिल सकता है। भाई बंधुओं के साथ इस महीने सामान्य तौर पर औसत संबंध नजर आ रहे हैं। आप अपने बर्ताव के अनुसार इस मामले में परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। अर्थात आप जैसा बर्ताव अपने अन्य भाई बंधुओं के साथ करेंगे बदले में आपको वैसा ही बर्ताव देखने को मिल सकता है। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। कुछ कुछ मामलों में कुछ परेशानियां देखने को मिलेगी लेकिन शुक्र ग्रह की अनुकूलता परेशानियों को दूर करने का काम करेगी। हालांकि तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा गृहस्थी से संबंधित मामलों में कुछ कमजोर रह सकता है जबकि पहला हिस्सा तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रतीत हो रहा है।