Personalized
Horoscope

Vrishchika Masik Rashifal in Hindi - Vrishchika Horoscope in Hindi - वृश्चिक मासिक राशिफल

Scorpio Rashifal

स्वास्थ्य: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 7 मई तक पंचम भाव में होकर लाभ भाव को देखेंगे। हालांकि बुध नीच के रहेंगे लेकिन लाभ भाव को देखने के कारण लाभ के रास्ते खोलने की कोशिश करेंगे। भले ही आप अपने प्रयास के अनुसार हंड्रेड परसेंट लाभ प्राप्त न कर सकें लेकिन फिर भी आप लाभ प्राप्त करने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे। 7 मई से लेकर 23 मई के बीच बुध का गोचर का भी अच्छे परिणाम देगा। अतः आप अपनी मेहनत के अनुसार अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। महीने के पहले पक्ष में बृहस्पति का गोचर भी आपको कई तरह से फायदे दिलवाने का संकेत कर रहा है। कहने का तात्पर्य यह कि आप यदि व्यापार व्यवसाय करते हैं तो महीने के पहले हिस्से में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकेंगे। वहीं अन्य लोग अपनी मेहनत के अनुरूप लाभ प्राप्त करते रहेंगे। नौकरीपेशा लोग इस अवधि में अपने टारगेट को अचीव कर सकेंगे, जिसका लाभ उन्हें आने वाले समय में मिल सकेगा। महीने के पहले हिस्से में लाभ भाव में गोचर कर रहे केतु भी लाभ दिलवाने में मददगार बनेंगे। धन स्थान के स्वामी बृहस्पति का गोचर महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अतः महीने के पहले हिस्से में बचत करने में अच्छी खासी कामयाबी मिल सकेगी। बृहस्पति आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ धन के कारक ग्रह भी हैं अतः धन को संचित करने में तथा पहले बचाए गए धन को सुरक्षित रखने में बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में अच्छी खासी मदद कर सकते हैं। महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति धन भाव को देखेंगे यह एक अनुकूल स्थिति है लेकिन आठवें भाव में जाने के कारण लाभ की निरंतरता में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि पहले कमाए हुए धन को सुरक्षित रखने में बृहस्पति मददगार बने रहेंगे। इस तरह से इस महीने यानी कि मई 2025 में आप आर्थिक मामले में औसत से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

कैरियर: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने की शुरुआत में उच्च अवस्था में छठे भाव में रहेगा। जो कार्य क्षेत्र में काफी उन्नति देने का काम कर सकता है। हालांकि महीने के दूसरे हिस्से में आपके करियर स्थान के स्वामी सूर्य का गोचर सप्तम भाव में रहेगा, जो अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। ऐसे में कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में आप इस महीने एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। तो वहीं दूसरे हिस्से में मिले-जुले परिणाम मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। विशेषकर 7 मई से लेकर 15 में के बीच का हिस्सा अर्थात पूरा सप्ताह व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से काफी उपलब्धिदायक रह सकता है। अतः महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णयों को इस अवधि में संपन्न कर लेना समझदारी का काम होगा। वहीं नौकरीपेशा लोग महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रमोशन इत्यादि की संभावनाओं को इस अवधि में नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं। अर्थात इस अवधि में आपके वरिष्ठ आपकी कार्यशाली से प्रसन्न रहेंगे। यदि आपकी कंपनी के पॉलिसी के अनुसार इस बीच में प्रमोशन इत्यादि संभव होता है तो प्रमोशन की अच्छी संभावनाएं हैं। अन्यथा इस समय किए गए कार्य भविष्य में आपको अच्छा लाभ दे सकेंगे। कहने का तात्पर्य यह कि मई 2025 का महीना कार्य क्षेत्र से जुड़े मामलों में आपको बेहतर परिणाम दे सकता है। महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: पारिवारिक मामलों में मई के महीने में सामान्य तौर पर आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकेंगे। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। महीने के पहले हिस्से में आपके दूसरे भाव का स्वामी बृहस्पति सप्तम भाव में रहेगा। बृहस्पति के लिए यह अनुकूल स्थिति कही जाएगी। ऐसी स्थिति में परिजनों के बीच अच्छा खासा आपसी सामंजस्य देखने को मिल सकता है। घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी संभावित है। संयुक्त रूप से निर्णय लेकर परिजन कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जो संपूर्ण परिवार के लिए अच्छे परिणाम देगा। चतुर्थ भाव की स्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने गृहस्थ मामलों में सब कुछ अनुकूल रहे, इस बात में संदेह है। अर्थात घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती है। मंगल की अष्टम दृष्टि घर गृहस्थी में कुछ उतार-चढ़ाव देने का काम कर सकती है। विशेषकर आग या बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हो सकते हैं या परेशानी दे सकते हैं। अर्थात पारिवारिक मामलों के लिए महीना सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकेगा। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देना चाह रहा है जबकि गृहस्थ मामलों के लिए यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। भाई बंधुओं के साथ इस महीने संबंध सामान्य तौर पर औसत लेवल के बने रहेंगे।

सलाह: स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मई का महीना आपको औसत या औसत से थोड़े से कमजोर परिणाम भी दे सकता है। इस महीने आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह मंगल नीच अवस्था में भाग्य भाव में रहेंगे। मंगल के लिए यह अनुकूल गोचर नहीं है। अतः आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। विशेषकर मौसम जनित कुछ परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं; जिनमें जुकाम बुखार सिर दर्द इत्यादि की शिकायत रह सकती है। जिन स्थानों पर गर्मी का प्रकोप ज्यादा होता है वहां रहने वाले लोगों को लू लगने का भय भी रह सकता है। मंगल के नीच के होने के कारण चोट इत्यादि लगने का भय भी रह सकता है। ऐसे में यदि वाहन इत्यादि स्वयं चलते हैं तो सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। हालांकि इन सबके बीच महीने का पहला हिस्सा अनुकूलता देने का वादा कर रहा है। महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति सप्तम भाव में होकर आपके पहले भाव को देखेंगे जो आपको रक्षा सुरक्षा देने का काम कर सकते हैं। अर्थात भले ही मंगल नीच का रहे लेकिन बृहस्पति आपको सुरक्षित रखना चाहेंगे। इस बात को आप यूं भी समझ सकते हैं कि खतरा तो रहेगा लेकिन खतरे से बचने के साधन संसाधन भी आपके पास उपलब्ध रहेंगे। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य भी महीने के पहले हिस्से में छठे भाव में उच्च अवस्था में रहकर आपके भीतर के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करेगा। आपके शरीर के भीतर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी, जो रोगों के आक्रमण से आपको बचाएगी। कहने का तात्पर्य यह कि इस महीने बीमार होने, चोट लगने या स्वास्थ्य के कमजोर होने के योग तो हैं लेकिन महीने के पहले हिस्से में आपकी स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ग्रह भी मुस्तैद रहने वाले हैं। अतः महीने के पहले हिस्से में स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अनुकूल बना रहना चाहिए। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में स्वास्थ्य के प्रति पूर्णत: जागरुकता जरूरी रहेगी।

सामान्य: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। ये परिणाम औसत बेहतर रहने की अच्छी संभावना है। थोड़े से प्रयास और कर्म करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त भी कर सकेंगे। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में आपके लिए अनुकूल रहेगा लेकिन दूसरे हिस्से में कमजोर रह सकता है। मंगल का गोचर आपको एवरेज लेवल के परिणाम दे सकता है। वहीं बुध का गोचर महीने के ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बृहस्पति का गोचर महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में कमजोर परिणाम दे सकता है। शुक्र का गोचर इस महीने आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। शनि का गोचर इस महीने कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकता है। राहु का गोचर इस महीने अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा जबकि केतु का गोचर महीने के पहले हिस्से में अनुकूल, तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ऐसे में इस महीने ग्रह गोचर के द्वारा आपको एवरेज परिणाम मिलने की उम्मीद है। कर्म के माध्यम से आप इन परिणामों को बेहतर लेवल तक भी ले जा सकेंगे।

वित्त: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मई के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाय तो इस महीने आपके पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति की स्थिति महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छी है। प्रेम के कारक ग्रह शुक्र भी आपके पंचम भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। ये दो स्थितियां काफी अनुकूल कही जाएंगी। हालांकि पंचम भाव में शनि का प्रभाव अच्छा नहीं कहा जाएगा। साथ ही साथ महीने के पहले हिस्से में राहु केतु का प्रभाव भी अच्छा नहीं है लेकिन दो महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थितियां आपकी लव लाइफ में अच्छी खासी अनुकूलता देने का संकेत कर रही है। ऐसे में हम सभी ग्रहों के प्रभावों को मिलाकर देखें तो आप लव लाइफ में एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में परिणाम काफी अनुकूल रहेंगे। महीने का दूसरा हिस्सा तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम दे सकता है। उस समय अवधि में संबंधों में मर्यादा का पालन जरूरी रहेगा। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीने का पहला हिस्सा अनुकूल कहा जाएगा। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने सामान्य तौर पर मिले-जुले या एवरेज लेवल के परिणाम मिल सकते हैं। आपके सप्तम भाव का स्वामी इस पूरे महीने उच्च अवस्था में पंचम भाव में रहेगा, यह अनुकूल स्थिति है। महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति का गोचर भी सप्तम भाव में रहेगा, यह भी अनुकूल स्थिति कही जाएगी लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति का गोचर कमजोर हो जाएगा। साथ ही साथ सूर्य का गोचर सप्तम भाव में रहेगा और शनि की दृष्टि भी सप्तम भाव पर बनी रहेगी। ये स्थितियां इस बात का संकेत कर रही है कि महीने के दूसरे हिस्से में वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती है। अर्थात वैवाहिक मामलों के लिए मई का महीना मिले-जुले या एवरेज परिणाम दे सकता है, जिसमें से महीने का दूसरा हिस्सा कमजोर तो पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।

पारिवारिक: मई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, शिक्षा के दृष्टिकोण से मई का महीना सामान्य तौर पर एवरेज से बेहतर लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। चतुर्थ भाव का स्वामी शनि बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छी स्थिति में रहेगा, जो शिक्षा के मामले में आपका अच्छा सहयोग करना चाहेगा। बृहस्पति उच्च शिक्षा का कारक ग्रह माना गया है, ऐसी स्थिति में महीने के पहले हिस्से में आप शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर उच्च शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए भी महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा कहा जाएगा, क्योंकि इस अवधि में उच्च के सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में हो रहा होगा; जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आपको काफी अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगा। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने वाले लोग इस अवधि में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा का कारक बुध 7 मई से 23 मई के बीच काफी अच्छी स्थिति में रहेगा। अतः इस बीच में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सीखने व समझने के लिए भी यह समय अवधि काफी अच्छी कही जाएगी। मीडिया या संचार से जुड़ी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी 7 मई से 23 मई के बीच की समय अवधि काफी अच्छे परिणाम दे सकेगी। कहने का तात्पर्य यह कि मई 2025 का महीना शिक्षा की दृष्टिकोण से एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।