Personalized
Horoscope

Meena Masik Rashifal in Hindi - Meena Horoscope in Hindi - मीन मासिक राशिफल

Pisces Rashifal

स्वास्थ्य: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जुलाई का महीना आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। एक तरफ पहले भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाएगा ऊपर से शनि ग्रह अपने ही नक्षत्र में रहेंगे लेकिन केतु के उप नक्षत्र में होने के कारण शनि इस महीने कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं देंगे बल्कि ध्यान, योग, मेडिटेशन आदि का सहारा लेने वाले व्यक्ति इस महीने काफी हद तक अपने स्वास्थ्य का आनंद लेते रहेंगे। छठे भाव में मंगल का गोचर भी स्वास्थ्य की रक्षा सुरक्षा के लिए अच्छा माना जाएगा। आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति इस महीने औसत स्‍तर के परिणाम दे रहे हैं। अर्थात यदि आप स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहेंगे और अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार आहार बिहार अपनाएंगे तो कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। या यूं कहे कि किसी भी तरीके की स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती है। आरोग्यता का कारक सूर्य इस महीने अनुकूलता देने में असमर्थ प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में इस महीने सामान्य तौर पर आपका स्वास्थ्य मिला-जुला रह सकता है। भले ही किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या के योग नहीं हैं फिर भी जागरुक रहेंगे तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं।

कैरियर: आपके करियर स्थान का स्वामी इस महीने चतुर्थ भाव में सम अवस्था में रहेगा और अपने ही नक्षत्र में रहेगा। स्वाभाविक है कि भले ही गुरु पूरी तरह से करियर को मेंटेन रखने में सफल न हो सके लेकिन काफी हद तक अनुकूल परिणाम देने की कोशिश करेगा। ऐसी स्थिति में प्रैक्टिकल कोशिश करके आप करियर से संबंधित परिणामों को और बेहतर रख सकते हैं और साथ ही साथ मेंटेन भी रख सकते हैं। यदि इस महीने आपका मैनेजमेंट पार्ट अच्छा बना रहा और आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते रहे तो आप समय पर अपने कामों को पूरा कर सकेंगे। भाग्येश मंगल का सुंदर सपोर्ट आपको अच्छी ऊर्जा देकर कामों को पूरा करने में मददगार बनेगा। क्योंकि मंगल छठे भाव में ही ज्यादातर समय गोचर करने वाले हैं, ऐसी स्थिति में नौकरीपेशा लोगों को मंगल काफी अच्छे परिणाम दे सकेंगे। आप अपने भीतर प्रतिस्पर्धात्मक भाव लाकर अपने टारगेट को बेहतर ढंग से समय पर प्राप्‍त करके अपने वरिष्ठों की प्रशंसा के पात्र बन सकेंगे। वहीं व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। योजनाएं बनाने का मूड सही समय पर शायद न बन पाए अथवा मन मस्तिष्क में कुछ कंफ्यूजन रहे। फलस्वरुप व्यापारिक निर्णय सही समय पर न लेने के कारण परिणाम भी तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं। बेहतर होगा इस समय कोई बड़ा व्यापारिक निर्णय न लें। कहने का तात्पर्य यह है कि कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों के लिए महीना औसत स्‍तर के परिणाम दे सकता है जिसमें से नौकरीपेशा लोगों के परिणाम अपेक्षाकृत ज्यादा अच्छे रह सकते हैं। वहीं व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए लोग तुलनात्मक रूप से कमजोर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: यदि मीन राशि के जातकों के प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव बुध ग्रह का गोचर बना रहेगा। सामान्य तौर पर पंचम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता, यही कारण है कि एक दूसरे से बात करते समय एक दूसरे की भावनाओं की परवाह किए बिना आप लोग अपशब्दों का प्रयोग कर सकते हैं या चुभने वाले शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जिसका प्रभाव प्रेम संबंधों में देखने को मिल सकता है। हालांकि, प्रेम संबंध का कारक ग्रह शुक्र इस महीने अच्छी स्थिति में रहेगा। अतः वह किसी बड़ी परेशानी को आने से रोकेगा लेकिन फिर भी बेहतर होगा कि इस महीने कम मात्रा में बात की जाए। वहीं जब बातचीत हो तो बातचीत में सभ्यता का भाव पूरी तरह से बना रहे। एक दूसरे का आदर करते हुए प्यार से कोई बात कही जाएगी तो परिणाम अनुकूल बने रहेंगे अन्यथा बहस होने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। यद्यपि सातवें भाव के स्वामी का पांचवें भाव में गोचर उन लोगों के लिए फायदेमंद रह सकता है जो लोग प्रेम विवाह करने की इच्छा रख रहे हैं। वो लोग अपनी बातों को आगे बढ़ा सकते हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों से इस मामले में बातचीत करके समाधान का कोई रास्ता निकाल सकते हैं लेकिन अन्य लोगों के विवाह आदि से संबंधित मामलों के लिए महीना विशेष मददगार नज़र नहीं आ रहा है। वहीं वैवाहिक जीवन यानी कि दाम्पत्य सुख की बात करें तो इस मामले में इस महीने औसत स्‍तर के परिणाम मिल सकते हैं। सप्तमेश बुध की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं है। ऊपर से 18 जुलाई के बाद बुध वक्री हो जाएंगे। ऐसे में 18 जुलाई के बाद कहा सुनी का खतरा बढ़ सकता है। शनि का सप्तम भाव पर दृष्टि के माध्यम से प्रभाव भी अच्छा नहीं माना जाएगा। वहीं महीने के आखिरी दिनों में विशेषकर 28 जुलाई के बाद मंगल का प्रभाव भी सप्तम भाव पर हो जाएगा। अतः पूरे महीने ही आपको अपने दांपत्य जीवन के प्रति जागरूक बने रहना है लेकिन महीने के आखिरी दिनों में बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी, तभी जाकर आप दांपत्य सुख को मेंटेन कर सकेंगे।

सलाह: संभव हो तो प्रतिदिन अन्यथा बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और गाय की सेवा करें। बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं। अपने सामर्थ्य के अनुसार ज़रूरतमंद लोगों को भोजन करवाएं।

सामान्य: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, मीन राशि वालों के लिए जुलाई 2025 का महीना सामान्य तौर पर औसत परिणाम लेकर आ सकता है अथवा कुछ लोगों को परिणाम औसत से कुछ हद तक कमजोर भी मिल सकते हैं। सूर्य का गोचर इस महीने के पहले हिस्से में आपके चौथे भाव में रहेगा जो एक अनुकूल स्थिति नहीं है। वहीं 16 जुलाई के बाद से सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में रहेगा। वैसे तो यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है लेकिन पंचम भाव सूर्य का पक्का भाव माना जाता है लिहाज़ा कुछ एक मामलों में थोड़े बहुत अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। अर्थात सूर्य से इस महीने अधिक अनुकूलता की उम्मीद नहीं है। मंगल का गोचर 28 जुलाई तक आपके छठे भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति है। 28 जुलाई के बाद मंगल आपके सप्तम भाव में चला जाएगा, जो कमजोर स्थिति कही जाएगी। अर्थात इस महीने अधिकांश समय मंगल आपको अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। बुध ग्रह का गोचर पूरे महीने आपके पंचम भाव में रहेगा जो सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। ऊपर से 18 जुलाई से बुध ग्रह वक्री हो जाएंगे, यह भी एक अच्छी स्थिति नहीं मानी जाती है। बृहस्पति का गोचर चतुर्थ भाव में राहु के नक्षत्र में रहेगा। अतः बृहस्पति से भी अधिक अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए लेकिन शुक्र का गोचर इस महीने क्रमशः तीसरे और चौथे भाव में रहेगा। शुक्र की ये दोनों ही स्थितियां अनुकूल मानी गई हैं। शनि का गोचर पहले भाव में शनि के नक्षत्र तथा केतु के उप नक्षत्र में रहने वाला है जो सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना जाएगा। ऊपर से 13 जुलाई से शनि वक्री भी हो जाएंगे। यह भी अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी। राहु का गोचर आपके द्वादश भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेगा। सामान्य तौर पर हम इसे अनुकूल नहीं मानेंगे। वहीं केतु का गोचर छठे भाव में रहकर काफी हद तक आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। अर्थात जुलाई 2025 का महीना मीन लग्न या मीन राशि वाले लोगों के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है।

वित्त: आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि की स्थिति बहुत अधिक अनुकूल नहीं है। फिर भी अपने नक्षत्र में होने के कारण शनि देव आपको आपकी मेहनत के अनुरूप लाभ करवाने का काम करेंगे। कभी-कभी ऐसा भी लग सकता है कि मेहनत की तुलना में परिणाम थोड़े से कमजोर रहें लेकिन सामान्य तौर पर कोई बड़ा आर्थिक अवरोध नज़र नहीं आ रहा है। अर्थात मेहनत के अनुरूप लाभ मिलता रहेगा। यदि कोई लाभ तात्कालिक रूप से नहीं मिल रहा है तो देर सवेर वह लाभ आपको मिल ही जाएगा। धन स्थान के स्वामी मंगल की स्थिति 28 जुलाई तक काफी अच्छी रहेगी। अत: पहले से बचाए हुए धन को आप आरक्षित और सुरक्षित रख सकेंगे। भले ही कमाई के दृष्टिकोण से ये महीना औसत या कुछ कमजोर रहे लेकिन उस कमाई का एक बड़ा हिस्सा आप बचाने में कामयाब रह सकते हैं। अर्थात लाभ के दृष्टिकोण से महीना थोड़ा सा कमजोर या फिर औसत रह सकता है लेकिन बचत के दृष्टिकोण से और पहले से बचाए हुए पैसों के दृष्टिकोण से महीना काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, 28 जुलाई के बाद बचत किए हुए पैसों की रक्षा सुरक्षा के लिए और भी बेहतर प्रयास करने की जरूरत रहेगी। धन के कारक बृहस्पति का भी कुछ ऐसा ही संकेत है। अर्थात बृहस्पति भी आर्थिक मामले में औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस तरह से इस महीने यानी कि जुलाई 2025 में आर्थिक मामले में आपको औसत परिणाम दे सकता है। कमाई के लिए महीना औसत या औसत से थोड़ा सा कमजोर भी रह सकता है लेकिन बचत के मामले में महीना अनुकूल रहेगा। साथ ही साथ पहले से बचाए हुए पैसों के लिए भी महीने को अनुकूल कहा जाएगा।

पारिवारिक: जुलाई मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में जुलाई के महीने में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। पिछले दिनों से चला आ रहा मनमुटाव इस महीने दूर हो सकता है। दूसरे भाव के स्वामी का छठे भाव में होना विशेषकर मंगल ग्रह का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। परिजन एक दूसरे का पूरा सहयोग कर सकते हैं। यदि कोई परिजन किसी बात को लेकर भयभीत या निराश हैं तो दूसरे लोग उसकी पूरी मदद कर सकते हैं। हालांकि, 28 जुलाई के बाद परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं लेकिन ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम मिलने से पारिवारिक मामलों में अनुकूलता बनी रह सकती है। भाई बंधुओं के साथ भी सामान्य तौर पर संबंध अच्छे बने रहने चाहिए। भाई बंधु आपके सहयोग में समर्पण के साथ लगे हुए देखे जा सकेंगे। घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में इस महीने तुलनात्मक रूप से कमजोर या फिर मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर महीने के पहले हिस्से में परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं क्योंकि 16 जुलाई तक सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव में रहकर कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। घर आने पर मन शांत रह सकता है। वहीं 16 जुलाई के बाद सूर्य का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो जाएगा। फलस्वरुप परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। चतुर्थ भाव के स्वामी का सूर्य के साथ युति करना भी अनुकूल परिणाम देगा क्योंकि आप विषम परिस्थितियों के बारे में ज्यादा गहराई से सोच कर उनका समाधान प्राप्त कर सकेंगे।