स्वास्थ्य: अगस्त मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपको मिले जुले परिणाम दे सकता है। आपके लग्न या राशि अर्थात प्रथम भाव पर शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव रहेगा जिसे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं कहा जाएगा। ऐसे में सिर दर्द, बुखार या चोट इत्यादि लगने का भय रह सकता है। विशेषकर ऐसे लोग जिन्हें ब्लड प्रेशर इत्यादि की शिकायत पहले से है उन्हें इस महीने इस मामले में जागरूक रहने की जरूरत रहेगी। आपकी लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह की स्थिति भी इस महीने कोई विशेष अनुकूल नहीं है। हालांकि 13 अगस्त के बाद गुरु अपने नक्षत्र में रहेगा और तुलनात्मक से बेहतर रक्षा सुरक्षा देने का काम करेगा। अर्थात स्वास्थ्य के मामले में बृहस्पति का इस महीने कोई बड़ा सपोर्ट मिलता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है फिर भी 13 अगस्त के बाद तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने में बृहस्पति मददगार बन सकते हैं। आरोग्यता का कारक सूर्य भी 17 अगस्त के बाद आपके पक्ष में हो जाएगा। अतः महीने का दूसरा हिस्सा स्वास्थ्य के मामले में आपको अनुकूलता देना चाहेगा। फिर भी शनि मंगल का प्रभाव निरंतर बने रहने के कारण स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही तो उचित नहीं ही रहेगी। कहने का तात्पर्य यह है कि अगस्त 2025 का महीना स्वास्थ्य के मामले में अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में कुछ ग्रहों का बेहतर सपोर्ट मिलने के कारण आप राहत की स्थिति में रह सकते हैं। यानी कि यदि आप लापरवाही नहीं दिखाएंगे तो इस महीने आप अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने में काफी हद तक कामयाब रहेंगे विशेष कर महीने के दूसरे हिस्से में आपका स्वास्थ्य आपको परेशान नहीं करेगा।
कैरियर: आपके करियर स्थान का स्वामी ग्रह बृहस्पति इस महीने भी पिछले महीनों की तरह आपके चतुर्थ भाव में अर्थात मिथुन राशि में रहेगा। बृहस्पति के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं है लेकिन बृहस्पति कोई नकारात्मक परिणाम भी नहीं देगा। अलबत्ता करियर स्थान का स्वामी होकर करियर स्थान को देखने के कारण आपकी मेहनत के अनुरूप परिणाम दिलाने में मददगार भी बनेगा। भाग्येश मंगल की दृष्टि भी आपके कर्म स्थान पर रहेगी, इस कारण से आप मेहनत करने से नहीं घबराएंगे और किसी न किसी तरह से अपने इच्छित परिणामों को प्राप्त कर सकेंगे या अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। हालांकि शनि की दशम दृष्टि भी आपके कर्म स्थान पर रहेगी, इस कारण से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना थोड़ा सा कठिन रह सकता है या इसमें कुछ देरी भी देखने को मिल सकती है। कहने का तात्पर्य यह है कि कार्यक्षेत्र के मामले में या महीना कुछ कठिनाई के बाद संतोषप्रद परिणाम दे सकता है। व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में इस महीने समझदारी से काम लेने की जरूरत रहेगी। नए प्रपोजल पर काम करना इस महीने थोड़ा सा रिस्की रह सकता है। किसी मित्र के बहकावे में आकर व्यापार व्यवसाय से संबंधित कोई रिस्क लेना भी ठीक नहीं रहेगा। हालांकि नौकरी आदि से जुड़े मामलों में महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। तुलना करें तो महीने के पहले हिस्से में कुछ कठिनाई रह सकती है। सहकर्मियों के साथ तालमेल बिठाने में भी कुछ परेशानियां रह सकती हैं लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। आपकी मेहनत अच्छा रंग दिखाएगी और आप अपने वरिष्ठों के साथ भी अच्छे तालमेल बनाए रख सकेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगस्त 2025 का महीना कार्यक्षेत्र में उदार-चढ़ाव देने का काम कर सकता है। कुछ न कुछ कठिनाईयां या परेशानियां बीच-बीच में आ सकती हैं लेकिन धैर्यपूर्वक काम करने की स्थिति में अथवा अपने पुराने अनुभवों से सीखते हुए काम करने की स्थिति में या फिर किसी वरिष्ठ के मार्गदर्शन में काम करने की स्थिति में, चीजें संतुलित रहेंगी। वहीं जल्दबाजी भावावेश या लापरवाही की स्थिति में परेशानियां बढ़ती हुई प्रतीत हो रही हैं।
प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: अगस्त के महीने के लिए यदि आपके प्रेम संबंध की बात की जाए तो इस महीने आपके पंचम भाव में बुध ग्रह का गोचर लगभग पूरे महीने रहने वाला है जो आपसी बहस को बढ़ावा दे सकता है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर भी प्रेम संबंधों में कमजोरी दे सकता है। हालांकि नीति यही कहती है कि प्रेम में अहंकार की जगह नहीं होनी चाहिए लेकिन 17 अगस्त से पहले का समय भावनात्मक रूप से संतुलन देकर अहंकार की उत्पत्ति करवा सकता है। अतः एक दूसरे से सामंजस्य बना कर रखने की कोशिश करें। यदि ऐसा लगे कि बात करने की स्थिति में बार-बार विवाद होते हैं तो कोशिश करें इस महीने बातचीत कम हो। यदि चैट या अन्य माध्यमों से कोई बात होती है तो वहां भी काफी साफ सुथरे और सम्मानित शब्दों का प्रयोग जरूरी रहेगा। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य के गोचर का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। ऐसे में आपको राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। विशेषकर 21 अगस्त के बाद शुक्र के गोचर का पंचम भाव में होना आपको बड़ी राहत देने का काम कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि महीने के पहले हिस्से में अपनी लव लाइफ का पूरा ख्याल रखें। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में आप राहत का अनुभव कर सकते हैं और 21 अगस्त के बाद आप अपनी लव लाइफ को बेहतर तरीके से इंजॉय कर सकते हैं। विवाह आदि से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना कोई विशेष अनुकूलता देने में असमर्थ नजर आ रहा है लेकिन सप्तमेश का पंचम भाव में होना विवाह से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने अर्थात बातचीत कर सिलसिला शुरू करने में मदद कर सकता है लेकिन बात पक्की होने में कुछ देरी होती हुई प्रतीत हो रही है। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों की बात की जाए तो सप्तम भाव पर शनि मंगल के प्रभाव को देखते हुए और महीने के अधिकांश समय बुध ग्रह की कमजोरी को देखते हुए दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि 21 अगस्त के बाद कुछ राहत मिलती हुई प्रतीत हो रही है।
सलाह: कन्याओं का पूजन करें और उन्हें लाल रंग की मिठाई खिलाएं।
गाय की सेवा करें और उन्हें हरा चारा खिलाएं। यदि संभव हो तो प्रतिदिन नहीं तो कम से कम बुधवार के दिन यह उपाय जरूर करें।
मांस, मदिरा और अंडे इत्यादि का सेवन बिलकुल न करें।
सामान्य: अगस्त मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। कभी-कभी परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में पंचम भाव में कर्क राशि में रहेगा ऐसे में सूर्य अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकता है। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य सामान्य स्तर पर आपको मजबूती देंगे और यथासंभव अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। मंगल का गोचर इस महीने अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकता है। बुध ग्रह के गोचर से भी इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बृहस्पति का गोचर इस महीने कोई विशेष सपोर्ट नहीं कर पाएगा। अलबत्ता महीने के दूसरे हिस्से में कुछ एक मामलों में बृहस्पति के द्वारा आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। शुक्र का गोचर इस महीने आपको पूरी तरह से अनुकूलता देना चाहेगा। वहीं शनि के गोचर से अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु के गोचर की बात की जाए तो राहु भी अनुकूलता नहीं दे सकेगा जबकि केतु कई मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है। इस तरह से हम इस महीने मिले जुले परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं महत्वपूर्ण भावों पर शनि मंगल का संयुक्त प्रभाव कुछ एक मामलों में कमजोरी भी दिला सकता है। इसलिए इस महीने परिणाम मिले-जुले या कभी कभार औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा पहले हिस्से की तुलना में ज्यादा अच्छा कहा जाएगा।
वित्त: आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि देव पिछले महीने की तरह आपके पहले भाव में विद्यमान रहेंगे। साथ ही साथ शनि ग्रह अपने नक्षत्र में रहेंगे और महीने के अधिकांश समय बुध ग्रह के नक्षत्र में रहने वाले हैं अर्थात स्वयं शनि या शनि को प्रभावित करने वाले ग्रह बहुत अनुकूल स्थिति में नहीं हैं। अतः लाभ के मामले में कुछ रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। अर्थात कहीं से पैसे मिलते-मिलते हुए रुक सकते हैं अथवा समय पर मिलने में कुछ परेशानी रह सकती है। बेहतर होगा यदि कहीं किसी को पैसे देने का वादा किया गया है तो किसी दूसरे के भरोसे में बैठना उचित नहीं रहेगा या फिर पहले से ही बजट बनाकर उतना पैसा अपने पास सुरक्षित रखा जाए जिससे समय आने पर आप सामने वाले को दे सकें। कहने का मतलब यह है कि लाभ के मामले में महीना कुछ धीमापन या रुकावटें देने का काम कर सकता है। हालांकि लगातार कोशिश करने की स्थिति में सफलता भी मिल सकेगी। वहीं धन भाव के स्वामी मंगल की स्थिति इस महीने अनुकूल नहीं है लेकिन धन भाव पर कोई बड़ा नकारात्मक प्रभाव भी नजर नहीं आ रहा है सिवाय दूसरे भाव के स्वामी मंगल के लेकिन मंगल अपने घर को देखेगा अतः कोई बड़ा नुकसान नहीं करेगा। इसलिए नए सिरे से भले ही आप कोई बड़ी बचत न कर पाएं लेकिन पहले से बचाए गए पैसे को सुरक्षित बनाए रखने में आप सफल हो सकेंगे। धन का कारक बृहस्पति भी आपको औसत परिणाम दे सकता है। कहने का तात्पर्य यह है कि आर्थिक मामले में अगस्त 2025 का महीना आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकता है।
पारिवारिक: अगस्त मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, पारिवारिक मामलों में अगस्त के महीने में सामान्य तौर पर आपको औसत परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल इस महीने आपके सप्तम भाव में रहेगा और शनि ग्रह के द्वारा देखा जाएगा। यानी कि आपके दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने ठीक नहीं है। हालांकि दूसरे भाव की बात की जाए तो द्वितीयेश मंगल के अलावा किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव दूसरे भाव पर लंबे समय तक नहीं है। इसलिए परिवारिक मामलों में छोटे-मोटे विवाद देखने को मिल सकते हैं। कभी-कभी एक दूसरे से नाराजगी भी देखने को मिल सकती है लेकिन मन की दूरियां नजर नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि इस महीने छोटे-मोटे वाद विवाद के बाद पारिवारिक संबंधों में अनुकूलता बनी रहनी चाहिए। भाई बंधुओं के साथ भी छोटी-मोटी असहमति के बाद सहमति बन सकेगी और संबंधों में नकारात्मकता नहीं आएगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में बृहस्पति का कोई सहयोग मिलता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है लेकिन 21 अगस्त तक शुक्र ग्रह की अनुकूलता गृहस्थ जीवन में भी अनुकूलता बनाए रखने का काम करेगी। 21 अगस्त के बाद गृहस्थ संबंधी कुछ मामलों में छोटी-मोटी विसंगतियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन किसी बड़ी समस्या के योग नजर नहीं आ रहे हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर मिले-जुले या औसत परिणाम आपको आपके पारिवारिक और गृहस्थ संबंधी मामलों में दे सकता है।