Personalized
Horoscope

Varshik Karka Rashifal in Hindi - कर्क वर्षफल

Cancer Rashifal

स्वास्थ्य: कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिला जुला या फिर कभी-कभी कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहना ज्यादा उचित रहेगा। मार्च के बाद शनि का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएंगी। हालांकि मई महीने के मध्य से बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, जो पेट और कमर से संबंधित कुछ परेशानियां दे सकता है। हालांकि यह परेशानियां नए सिरे से आ सकती हैं अर्थात पुरानी परेशानियों के होने की स्थिति में उनका सही ढंग से इलाज और उचित आहार विहार पुरानी परेशानियों को दूर करने में मददगार बनेंगे जबकि लापरवाही की स्थिति में नए सिरे से पेट या कमर की तकलीफें हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए आप स्वास्थ्य को मेंटेंन करने की कोशिश करते हुए बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।

कैरियर: कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। अर्थात पिछले साल रही परेशानियां इस वर्ष दूर होने लग जाएंगी। विशेषकर मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे। आपकी बातचीत का तौर तरीका तुलनात्मक रूप से और अच्छा हो सकेगा। फलस्वरूप वो लोग अपनी जॉब में और अच्छा कर सकेंगे जिनका काम बातचीत से संबंधित है या जो लोग किसी भी तरह की डीलिंग करते हैं जिसमें अच्छी बातें महत्वपूर्ण योगदान रखती हैं। मार्केटिंग इत्यादि से जुड़े लोग भी अच्छा कर सकेंगे। इस बीच में अप्रैल और मई के महीने काफी शानदार रह सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, अतः भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है लेकिन भाग दौड़ के बाद परिणाम सार्थक और अनुकूल रहेंगे। हो सकता है कार्यालय का माहौल या सहकर्मियों का बर्ताव आपके मन के अनुकूल न रहे लेकिन इसके बावजूद भी आप उस स्थिति में काम करने के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। नौकरी में बदलाव इत्यादि के लिए भी यह साल अनुकूल रह सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि पिछले साल की तुलना में यह साल नौकरी की दृष्टिकोण से काफी हद तक अच्छा रह सकता है और आप राहत भरी नौकरी का आनंद उठा सकेंगे।

प्रेम / विवाह / व्यक्तिगत संबंध: कर्क राशि वालों, साल 2025 आपका प्रेम प्रसंग के मामले में काफी राहत भरा रह सकता है। पिछले दो सालों से शनि ग्रह का प्रभाव आपके पंचम भाव पर बना हुआ था, जो लव लाइफ में बेरुखी का माहौल निर्मित कर रहा था। मार्च महीने के बाद शनि का प्रभाव पंचम भाव से दूर हो जाएगा। स्वाभाविक है कि इससे आपकी लव लाइफ में बेहतरी आएगी क्योंकि पुरानी समस्याएं या छोटी-छोटी बातों पर होने वाली नाराजगी अब नहीं हुआ करेगी या बहुत कम हुआ करेगी। हालांकि बृहस्पति का गोचर मई महीने के मध्य तक अनुकूल बना हुआ है, अतः इसके पहले का समय नए-नए युवा हो रहे लोगों को लव पार्टनर या मित्र बनाने में मददगार बनेगा।कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,मई महीने के मध्य के बाद लंबे समय तक पंचम भाव पर न तो नकारात्मक प्रभाव रहेगा और न ही सकारात्मक प्रभाव रहेगा। ऐसे में मामला शुक्र और मंगल के हाथों में आ जाएगा। जहां मंगल आपको मिले-जुले तो वहीं शुक्र अधिकांश समय अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। अतः इस अवधि में भी आप लव लाइफ का अच्छा आनंद ले सकेंगे। कहने का तात्पर्य है कि लव लाइफ के मामले में साल 2025 तुलनात्मक रूप से काफी अच्छा रह सकता है। पुरानी परेशानियों की दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। नए सिरे से संबंधों के डेवलप होने के योग भी बन रहे हैं।

सलाह: साधु, संत और गुरुजनों की सेवा करें। प्रत्येक चौथे महीने 400 ग्राम बदाम बहते हुए शुद्ध जल में बहाएं। नियमित रूप से माथे पर हल्दी या केसर का टीका लगाएं।

सामान्य: कर्क राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि साल 2025 कर्क राशि वालों के स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार-व्यवसाय, नौकरी, आर्थिक पक्ष, प्रेम, विवाह, वैवाहिक जीवन, घर गृहस्थी व भूमि-भवन-वाहन आदि के लिए कैसा रहने वाला है? इसके अलावा इस वर्ष के ग्रह गोचर के आधार पर हम आपको कुछ उपाय भी बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप संभावित परेशानी या दुविधा का हल भी प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की कर्क राशि के जातकों के लिएकर्क राशिफल 2025 क्या कहता है।

वित्त: कर्क राशि वालों, आर्थिक मामले में साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर तो रह सकता है लेकिन पूरी तरह से आर्थिक समस्याएं दूर होंगी, इस बात में संशय रहेगा। एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है, तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। हालांकि तुलना करें तो यह स्थिति बेहतर ही कही जाएगी। अर्थात पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह साल आर्थिक रूप से बेहतर रहेगा। फिर भी छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं। धन का कारक बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव में बना हुआ है जो आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ करवाने का संकेत कर रहा है। इस तरह से हम पाते हैं कि अप्रैल और मई मध्य तक का समय कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकता है।कर्क राशिफल 2025 के अनुसारमई महीने के मध्य के बाद खर्च बढ़ सकते हैं, जिन्हें रोकने की कोशिश जरूरी रहेगी। हालांकि अनुकूल बात यह रहेगी कि यदि इस वर्ष यदि आप लोन लेना चाह रहे हैं तो उसे मामले में की गई भाग दौड़ सार्थक परिणाम दे सकेगी।

पारिवारिक: कर्क राशि वालों, पारिवारिक मामलों में इस वर्ष सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि ग्रह का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा, जो परिजनों के साथ संबंधों में कमजोरी देने का काम कर सकता है। आपकी बातचीत का तौर तरीका थोड़ा सा कड़क रह सकता है। इसका प्रभाव भी संबंधों पर पड़ सकता है, वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव दूसरे भाव से समाप्त हो जाएगा। अतः पारिवारिक संबंधों में बेहतरी देखने को मिलेगी लेकिन मई मध्य के बाद राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर शुरू हो जाएगा। अतः कुछ पारिवारिक सदस्य गलतफहमी में आकर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की कोशिश कर सकते हैं। फिर भी तुलना करें तो पिछली समस्याओं के दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। यदि आप आपसी गलतफहमियों से बचेंगे तो नए सिरे से कोई पारिवारिक समस्या नहीं आएगी। गृहस्थ जीवन से संबंधित मामलों में इस वर्ष सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। आप घर गृहस्थी को सुधारने संवारने और बेहतर करने की कोशिश करके अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।